टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस में फेमस हुए यूट्यूबर अभिषेक महान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं फुकरा इंसान के नाम से फेमस महान जल्द ही म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं इसमें अभिषेक टीवी एक्ट्रेस ईसा मालवीय के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे जी हाँ आपकी फेवरेट ईसा मालवीय और अभिषेक महान एक साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं.
कलकी ने 10 दिनों में कमाए 850 करोड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड, केजीएफ़ और बाहुबली का भी बाप
सोशल मीडिया पर एक गाने का टीजर भी रिलीज हो गया है इसमें ईसा मालवीय और अभिषेक दोनों एक साथ बेहद ही प्यारे लग रहे हैं जी हाँ अभिषेक महान और इस मालवीय की लेटेस्ट गाना का नाम जोर की बरसात हुई रखा गया है इसमें दोनों बारिश में रोमांस करते हुए दिखाई देंगे ये गाना मानसून के मौसम पर हैं गाने के दिल को छू लेने वाली बोल लोगों को काफी पसंद आने की उम्मीद है.
कलकी ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा किया पार
ईशा और अभिषेक के अलावा टीजर में जुबिन नौटियाल भी है क्लिप में हम एक रोमेंटिक नंबर मिलने की उम्मीद जगती है गुरुरमीत चौधरी और करिश्मा शर्मा के गाने बरसात की धुन और पहली बारिश दोनों गाने ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद ये बारिश पर तीसरा जाना है ज़ोर की बरसात जुबिन नौटियाल गा रहे हैं जिसे दरअसल जरूर पसंद करेंगे जहाँ गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी शानदार आवाज दी है.
तो वहीं इस सॉन्ग को म्यूजिक दिया है रोचक कोहली ने और सॉन्ग के लिए इस लिखा है गुरप्रीत सैनी ने जो की ये सॉन्ग में 15 जुलाई को सुनने और देखने को मिल जाएगा टी सीरीज के ऑफिशियल्स यूट्यूब चैनल पे फिलहाल आप इस सॉन्ग को सुनने और देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप्स को ज्वॉइन करें.
सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।