ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर के बीच होगा जबरदस्त ऐक्शन भयंकर लेवल के मारकाट को देख होंगे खूब हूटिंग से मिल जायेगा पूरा थिएटर ऐसा बाप लेवल का ऐक्शन होगा जायेगा तूफान जवान के ऐक्शन कोरियोग्राफर ने बताया वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का ये सीन पूरी फ़िल्म का हाइलाइट बनेगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ वाइआरएफ की फ़िल्म वॉर 2 में दिखाई देने वाले हैं जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4
इस फ़िल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच वॉर ऐक्शन सिक्वेंस पूरी फ़िल्म की जान होने वाला है ऐसा हम नहीं खुद स्टंट डायरेक्टर कह रहे हैं शाहरुख खान की जवान ने स्टंट मास्टर रहे अनल अरसू को वॉर 2 का क्लाइमैक्स ऐक्शन सीन शूट करने के लिए अप्रोच किया गया है फाइट मास्टर अनल अरसू ने शेयर किया है उनके मुताबिक फ़िल्म के क्लाइमैक्स में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच में तगड़ा फाइट सीन होने जा रहा है.
कलकी 2898 एडी के ये सीन देखकर किन हॉलीवुड फिल्म्स की याद आई?
वहीं फाइट सीन वे आने वाले समय में कोरियोग्राफ करने वाले हैं ऐक्शन डायरेक्टर ने बता दिया है कीवॉर फ़िल्म की तरह ही वॉर 2 फ़िल्म में भी फैन्स को फुल ऑन ऐक्शन देखने को मिलेगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक इंट्रोडक्शन सीन भी काफी धमाकेदार होने वाला है इसे जापान के शाओलीन मंदिर में शूट किया जाएगा यहाँ ढेर सारे स्टंट सीन शूट किए जाएंगे जिसकी गूंज बड़े पर्दे पर कमाल की होने वाली है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक ऋतिक का पहला सीन तलवारबाज़ी वाला होगा जिसमे वो कोरियन विलेन से लड़ते नजर आयेंगे फिल्म के लिए ऋतिक ने स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है ऐसे में अब देखना होगा की अनल ऋतिक और एनटीआर के साथ मिलकर किस लेवेल का ऐक्शन सिक्वेंस डिजाइन करते हैं खैर आप ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच होने वाले तगड़े लेवल के बज को देखने के लिए आप कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
कंगुआ मूवी रिलीज डेट कन्फर्म, बॉबी देओल, सूर्या | Kanguva Movie Release Date Confirm
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।