NearResult

कलकी 2898 एडी से सबसे बड़ी शिकायत ये है

प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन दीपिका पादुकोण ना दिशा पाटनी की फ़िल्म कलकी 2898 एडी रिलीज हो चुकी है नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फ़िल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं प्रभास के फैन्स फ़िल्म देखकर आए हुए हैं सोशल मीडिया पर कसीदे पढ़ रहे हैं दूसरी और लोग फ़िल्म के विजुअल्स की भले ही तारीफ कर रहे हैं मगर साथ ही इसमें बुनियादी समस्याएं गिना रहे हैं ये वो बोल रहे हैं जिन्होंने कलकी 2898 एडी का बहुत नुकसान किया है.

Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3

नंबर वन हीरो का चक्कर है बाबू भैया अहमियत के हिसाब से प्रभास इस फ़िल्म के सबसे मुख्य किरदार नहीं इस पार्ट के असली हीरो अमिताभ बच्चन हैं प्रभास बस इस फिल्म के स्टार हैं अमिताभ का किरदार जिस तरह से कागज पर लिखा गया उसी मजबूती से स्क्रीन पर भी उतरना है प्रभास के केस में ये दोनों ही चीजें नहीं हो पाती पहला मसला उनकी एंट्री के वक्त खड़ा होता है वो जितने भी पंचेज डिलिवर करते है वो ठीक से लैंड नहीं कर पाते.

सोनाक्षी सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा की 200 करोड़ की संपत्ति छीन ली

उनके किरदार को फनी बनाने की कोशिश की गई उस लिहाज से प्रभास की बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल अलग थी एनर्जी वाले गेम में अमिताभ बच्चन सबसे टॉप पर थे दूसरी ओर प्रभास को देखकर लग रहा था कि वो अपने हाथ खींच रहे हैं नंबर टू राइटिंग हर जगह फैली हुई है जब भी फ़िल्म साइकोलॉजी के करीब जाती है तब अपने आप अपनी उत्सुकता जागती हैं दुर्भाग्यवश ये बाकी फ़िल्म के लिए नहीं हो पाता फ़िल्म की राइटिंग सेटअप में इतना समय खपा देती है की आपकी जिज्ञासा क्षीण पड़ने लगती है.

The biggest complaint with Kalki 2898 AD is this
The biggest complaint with Kalki 2898 AD is this

बड़े स्केल की फिल्मों के साथ एक मेजर समस्या होती है यहाँ स्केल ऐक्शन आदि आने के चक्कर में इमोशन को पिछली सीट पर बैठा दिया जाता है कलकी भी यही अपराध करती है फ़िल्म में किसी भी किरदार के साथ आपको कोई भावनात्मक जुड़ाव महसूस नहीं होता है जिसके किरदार के लिए आप कुछ महसूस ही नहीं कर पा रहे है फिर उसकी जीत या हार से क्यों राफ्ता रखेंगे.

नंबर थ्री हिट ऐंड मिस वाला ऐक्शन कलकी के दो सबसे दमदार ऐक्शन सीन्स हैं पहला जब अश्वत्थामा और भैरवा का युद्ध होता है धूल का गुबार उड़ता है हवा का रुख करने वाली इमारत जमीन को चूमती है दूसरा ऐक्शन सीक्वेंस फ़िल्म के क्लाइमैक्स में आता है प्लेन लेज़र गन सब कुछ है इस सीक्वेंस में लेकिन फ़िल्म का ऐक्शन सिर्फ इन दो सीक्वेंसेस तक सीमित नहीं है.

मुश्किल में राजपाल यादव! कोर्ट ने कल तक 14 करोड़ जुर्माना वसूलने का आदेश दिया, जबकि उसे जेल भेज दिया जाएगा

फ़िल्म में लात घुसें चलते हैं बस वो कहीं भी आकर लगते नहीं इसमें जितना दोस्त एक्शन कोरियोग्राफी का है उतना ही एडिटिंग का भी है नंबर फ़ोर ऐक्टर्स का पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ दीपिका पादुकोण का किरदार इस कहानी की सबसे जरूरी कड़ी था लेकिन उनके हिस्से दमदार सीन नहीं आते ज्यादातर हिस्से में वो बचने और भागने की कोशिश कर रही होती है दूसरी और दिशा पाटनी का भी रोल चंद मिनटों का ही है.

वो भैरवा को कॉम्प्लेक्स तक लेकर जाती है उसके बाद उनके किरदार प्रॉक्सी का क्या होता है इसके फ़िल्म को कोई सरोकार नहीं आपके पास भारी भरकम स्टारकास्ट थी उनको कायदे से इस्तेमाल किया जा सकता था मगर ऐसा नहीं हुआ आपको ये खबर कैसी लगी हमें कॉमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

कलकी फिल्म देखने के बाद सनी देओल का आया जबरदस्त रिएक्शन

Leave a Comment