NearResult

सरफिरा एडवांस बुकिंग अपडेट, अक्षय कुमार | Sarfira Advance Booking Update

आज हम बात करने वाले हैं अक्षय कुमार की फ़िल्म सरफिरा के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो हॉलीवुड फ़िल्म सरफिरा जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है सुधा कोंगरा ने और इस फ़िल्म में देखने को मिलेंगे अक्षय कुमार परेश रावल राधिका मदान बताना चाहूंगी इस फ़िल्म को रिलीज छोड़ने में आप सिर्फ 1 दिन का समय बाकी है जी हाँ ये फ़िल्म परसों यानी की 12 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है.

Kalki 2898AD Box Office Collection Day 13: कलकी ने 13 दिनों में कमाये 971 करोड़ रूपये, बड़ी बड़ी फिल्मों को किया पीछे

और इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग को भी कल से शुरू कर दिया गया है लेकिन इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग अभी भी ऑल इंडिया में पूरी तरह से ओपन नहीं हुई जी हाँ फ़िल्म की बुकिंग लिमिटेड जगह पर लिमिटेड सिनेमाघरों में शुरू हुई है और जिस तरह की उम्मीद थी उसी तरह फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला है हालांकि फ़िल्म के जो प्रीमियर सोच रखे गए थे वहाँ से फ़िल्म को काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं.

Kalki 2898 Ad Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 12

तो उम्मीद करते हैं कि ये फ़िल्म एक सॉलिड मूवी हो और इस फ़िल्म को पब्लिक का सपोर्ट मिले और शायद ये बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी कमाई कर जाये लेकिन इस वक्त अगर बात करे सरफिरा के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि अक्षय कुमार के सरफिरा फ़िल्म की जो की एडवांस बुकिंग है वो सिर्फ 21,00,000 रूपये की हुई है वहीं इस फ़िल्म के वीकेंड की एडवांस बुकिंग इंडिया में 57,00,000 रूपये के आसपास जा चुकी है.

Sarfira advance booking update
Sarfira advance booking update

तो फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में तो अभी तक काफी धीमी शुरुआत मिली है अब देखते है की जब ये फ़िल्म यानी की 12 जुलाई को रिलीज होगी तो पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाई कर पाती हैं वैसे आपको इस फ़िल्म का कितना इंतजार है हमें कमेंट में जरूर बताए बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ा भाई लव सिन्हा से रिश्ता, क्या कहा?

Leave a Comment