Raw agent kaise bane Hindi: अन्य देशों की तरह भारत में भी आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए खुफिया एजेंसी बनाई गई है जिसे RAW के नाम से जाना जाता है यदि आप एक RAW एजेंट बनना चाहते है और देश की सेवा करना चाहते हैं तो हम आपको इस संबंध में सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
RAW का फुल फॉर्म क्या होता है?
RAW का अर्थ Research and Analysis Wing होता है हिंदी में हम RAW को अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध कह सकते हैं.
RAW क्या है?
RAW (Research and Analysis Wing) भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी है जिसे भारत सरकार द्वारा अन्य देशों की जासूसी करने के लिए निर्मित किया गया है यह भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सुरक्षित रखने के लिए विदेशों में गुप्तचर जानकारी इकट्ठा करके एनालिसिस करते है जैसे-
- मानव खुफिया (HUMINT) –लोगों से जानकारी इकट्ठा करना.
- सिग्नल खुफिया (SIGINT) –इलेक्ट्रॉनिक signals को इकट्ठा करना और उनको एनालिसिस करना.
- ओपन–सोर्सइंटेलिजेंस (OSINT) –पब्लिक रूप से उपलब्ध जानकारी का एनालिसिस करना.
भारत में RAW एजेंसी 1968 में बनाई गई थी जिसका उद्देश्य चीन में जासूसी करना था जिससे भारत की एकता और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके वर्तमान समय में भी रॉ एजेंसी कार्यरत हैं और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है और पड़ोसी देशों पर नजर रखकर भारत की सुरक्षा कर रही है.
RAW एजेंट के कार्य
- रॉ एजेंट विदेशी धरती पर भारत के हितों से जुड़ी खुफिया जानकारी इकट्ठा करते हैं.
- रॉ एजेंट आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और आतंकवादियों को पकड़ने में मदद करते हैं.
- रॉ एजेंट भारत की विदेशी नीति को बनाने और उसे लागू करने में मदद करते हैं.
- रॉ एजेंट भारत के हितों को खतरे में डालने वाली किसी भी गतिविधि को रोकने का काम करते हैं.
RAW एजेंट कैसे बने
RAW एजेंट बनने के लिए लंबे समय तक आपको सुरक्षा अधिकारी या सिविल सेवा अधिकारीजैसे- सीआईडी अधिकारी, केंद्रीय खुफिया अधिकारी और आईपीएस अधिकारी आदि के रूप में कार्य करना होगा जिसके बाद आपको आपकी काबिलियत के आधार पररॉ एजेंसी में एजेंट के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है रॉ एजेंट बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकलटेस्ट देना होगा यदि आप इन सभी में पास हो जाते हैं तो आपको रॉ एजेंट के पद पर नियुक्त कर दिया जाता किंतु इसके लिए आप मेंबुद्धिमता,कौशल,देश सेवा की भावना,कुशाग्र बुद्धि आदि जैसेगुण होने चाहिए. रॉ एजेंट आप निम्नलिखित माध्यम से बन सकते हैं-
LLM कोर्स क्या है सम्पूर्ण जानकारी
- सिविल सर्विसेज़की परीक्षा के द्वारा
- डिफेंस के माध्यम से दाखिला
- इंटेलिजेंसब्यूरो के माध्यम से
RAW एजेंट बनने के लिए योग्यता
- रॉ एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- रॉ एजेंट बनने के लिए उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है क्योंकि इसमें आपकी बुद्धिमता और तर्कशक्ति मापी जाती है.
- रॉ एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
- रॉ एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
- उम्मीदवार इंटरनेट, अनस्टारिंग मेँ निपुण होना चाहिए.
- विशेष कार्यों में कुशल होना चाहिए.
- कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.
- उम्मीदवार का किसी भी प्रकार का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन न करता हो क्योंकि रॉ एजेंट बनने के लिएड्रग परीक्षण पास करना होता है.
- उम्मीदवार में विशेष प्रकार के गुण होने चाहिए जो उसे दूसरों से भिन्न बनाते हो.
- उम्मीदवार में भेष बदलने का हुनर होना चाहिए.
- रॉ एजेंट बनने के लिये उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं या नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन से एग्जाम देकर रॉ एजेंट बन सकते हैं.
- आप डायरेक्टरॉ एजेंट नहीं बन सकते हैं.
RAW एजेंट की सैलरी
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि रॉ एजेंट बनने के बाद आपकी सैलरी लगभग लाख रुपए तक हो सकती है यह एक अनुमानित आंकड़ा है क्योंकि रॉ एजेंट को स्थायी सैलरी नहीं प्रदान की जाती उन्हें उनके कार्य के हिसाब से वेतन दिया जाता है.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आजका आर्टिकल “RAW एजेंट कैसे बने” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।