प्रभास की फ़िल्म कलकी 2898 एडी के पहले दिन की कमाई कमाल मचा दिया है इंडिया में 95 करोड़ नेट और 115 करोड़ रूपये के ग्रॉस कलेक्शन के साथ इसने ओवरऑल करीब 180 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है कलकी ने कमाई के मामले में यश की सुपरहिट फ़िल्म केजीएफ 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है इसी मौके पर यश ने कलकी फ़िल्म के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है साल 2022 में केजीएफ का दूसरा पार्ट केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हुआ था.
सोनाक्षी सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा की 200 करोड़ की संपत्ति छीन ली
इसका इतना ज्यादा बज था कि पिक्चर ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 159 करोड़ रूपये कमा लिए थे की रिपोर्ट के मुताबिक केजीएफ 2 ने इंडिया में नेट 116 करोड़ और ग्रोस 134 करोड़ रूपये कमाए थे वही इसका ओवरसीज कलेक्शन 24.5 करोड़ रूपये का रहा था ये तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म थी अब कलकी ने करीब 180 करोड़ की ओपनिंग लेकर इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है यश ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया.
Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3
साथ ही लिखा कलकी 2898 एडी की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई उन्होंने बेहतरीन विजुअल्स बनाए हैं इस फ़िल्म ने स्टोरी टेलिंग का बहुत क्रिएटिव तरीका अपनाया है नाग अश्विन और वैजंती फिल्म के नजरिये को और साहस लोगों को प्रेरणा देगा ताकि वो भी ऐसे ही काम करें यश ने आगे लिखा प्रभास अमिताभ सर और कमल हासन सर और दीपिका पादुकोण सभी को एक साथ देखना कमाल का है साथ ही फ़िल्म में इतने सरप्राइज़ कैमियो है जो अलग अलग सीरियस देता है.
सभी को बहुत बहुत बधाई जिन्होंने मिलकर ये फ़िल्म बनाई है ये स्क्रीन पर बहुत अच्छा एक्स्पीरियंस देती है खैर कलकी साल 2024 की अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म बनी कलकी कनेक्ट कलेक्शन पिछले साल आई शाहरुख की बिट जवान से भी 20 करोड़ रूपये ज्यादा है जवान ने पहले दिन 75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था कलकी 2898 एडी इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म बनी.
जिसने यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया पहले दिन बड़ा कलेक्शन पाने वाली दो बड़ी फ़िल्में एसएस राजमौली की आरआरआर और प्रभास स्टारर बाहुबली 2 ही है वैसे आपको कलकी 2898 एडी फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।
Superb