पायल मलिक ने अरमान और कृतिका के साथ संबंधों पर अपनी टिप्पणियों के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी की आलोचना की

पायल मलिक और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच बड़ा विवाद हो गया है बिग बॉस से निकली पायल ने देवलीना पर जमकर गुस्सा निकाला है तो बदले में देवोलीना ने पायल की बोलती बंद कर दी है दरअसल देवोलीना ने अरमान मलिक पायल मलिक और कृतिका मलिक को गंदगी बताया था और कहा था की ये बिग बॉस में पहुँचकर दो शादियों को प्रोमोट कर रहे हैं अब बाहर निकली पायल ने देवलीना को आईना दिखा दिया है.

कलकी ने 10 दिनों में कमाए 850 करोड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड, केजीएफ़ और बाहुबली का भी बाप

पायल ने देवोलीना को जवाब देते हुए कहा सबसे पहले आप ये देखिये की आपको एक मुस्लिम लड़के से शादी करने के लिए कितना ट्रोल किया गया था मैं बस ये कहना चाहती हूँ की जब हम आपके लाइफ के बारे में कुछ नहीं बोल रहे तो आपको भी कोई हक नहीं है की आप हमारे रिश्ते के बारे में कुछ बोलो पायल के जवाब से देवलीना भड़क गई है और उन्होंने पलटवार करते हुए एक पोस्ट में लिखा है.

कलकी ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा किया पार

किसी दूसरे धर्म में शादी करना और दो शादी की तुलना करने के लिए बहुत ज्ञान की जरूरत होती है की वो बहु विवाह जैसे गैर कानूनी ऐक्शन के खिलाफ़ खड़ा हो जिसे वो नेशनल टेलीविजन पर दिखाने में गर्व महसूस करते हैं अपने घर के अंदर जो करना है करो दो पर क्यों रुकना है दो चार या पांच शादियां करो बस इस बिमारी को समाज में मत फैलाओ भले ही मेरा पति मुस्लिम हो लेकिन वो अपनी पत्नी के प्रति बहुत वफादार है.

Payal Malik Slams Devoleena Bhattacharjee For Her Comments On Relationship With Armaan and Kritika
Payal Malik Slams Devoleena Bhattacharjee For Her Comments On Relationship With Armaan and Kritika

ना ही उसे दो शादियां करने में कोई दिलचस्पी है और हमें समझने में 4 साल लगे और फिर हमने शादी की केवल सात दिनों में नहीं मुझे पता है कि आप इसे नहीं समझ सकती देवलीना और पायल के बीच खूब जंग हो रही है दोनों एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाल रही है वेल आप इस लड़ाई में किसके साथ हैं अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

Leave a Comment