फाइनली धर्मा प्रोडक्शन के तले बनने वाली फ़िल्म किल इंडियन सिनेमा में रिलीज हो चुकी है और अगर आप सोचते हैं की इंडियन सिनेमा की मोस्ट वायलेंट फ़िल्म रणबीर कपूर की ऐनिमल है तो आप गलत सोचते हैं क्योकि किल मूवी को देखने के बाद मैं ये गैरन्टी के साथ कह सकती हूँ की इस फ़िल्म जैसा वायलेंस आपने आज तक की किसी फ़िल्म में नहीं देखा होगा जी हाँ आज हम रिव्यु करेंगे फ़िल्म किल का और जानेगे कि ये फ़िल्म कैसी है फिल्म को आपको सिनेमाघरों में देखना चाहिए या फिर नहीं.
कलकी ने 10 दिनों में कमाए 850 करोड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड, केजीएफ़ और बाहुबली का भी बाप
तो निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनने वाली किल एक वायलेंस फ़िल्म है जिसकी कहानी एक ट्रेन में हुए इन्सिडेन्स को दिखाती है फ़िल्म की कहानी एक कपल अमृत और तुलिका के इर्द गिर्द घूमती है जो की एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं अमृत एक मिशन से लौटता है जिसे पता चलता है कि उसकी गर्लफ्रेंड तुलिका की सगाई किसी और से हो गई है तुलिका को सरप्राइज़ करने के लिए अमृत अपनी एक आर्मी फ्रेंड वीरेश के साथ उस ट्रेन में चढ़ता है.
कलकी ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा किया पार
जिसमें तुलिका और उसका परिवार सफर कर रहे हैं ये जर्नी जब परेशानियों से भर जाती है जब कुछ लोग और उसका गिरोह तुलिका वो किडनैप कर लेता है इसके बाद तुलिका को बचाने के लिए जो मारकाट बचाता है इसे देखकर अच्छे अच्छों के हाथ पैर ठंडे पड़ जाएंगे तुलिका को बचाने और साथ ही साथ बाकी सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए अमृत जिस तरह का ऐक्शन और जिस तरह का रौद्र रूप दिखता है वो देखने के लिए आपको ये फ़िल्म सिनेमाघरों में देखनी चाहिए.
इस फिल्म में जिस तरह का ऐक्शन लक्ष्य का हमें देखने को मिला है वो शायद ही आपने किसी डेब्यू एक्टर का देखा होगा फ़िल्म में उनकी परफॉर्मेंस और उनका ऐक्शन जबरदस्त है और शायद ही बॉलीवुड का कोई और ऐक्टर इस तरह का ऐक्शन अपनी डेब्यू फ़िल्म के साथ कर पाया होगा फ़िल्म में लक्ष्य ने किस तरह से अमृत के रोल को और एक सैनिक के रोल को निभाया है वो जबरदस्त है और इस जबरदस्त काम के लिए लक्ष्य को फाइव आउट ऑफ फाइव स्टार दिए जा सकते हैं.
सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
उनका ये डेब्यू इंडियन सिनेमा का वन ऑफ द गेस्ट डेब्यू है जो की टाइगर और विद्युत जामवाल जैसे बड़े ऐक्शन हीरो को भी टक्कर देने वाला है अमृत के रोल में लक्ष्य काफी पावरफुल और धमाकेदार अंदाज में एक्शन करते हुए नजर आए हैं तुलिका को बचाने के लिए जिस तरह का ऐक्शन यहाँ पर रिक्वायर्ड था वो यहाँ पर हमे देखने को मिला है और उनका ये ऐक्शन आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला है तुलिका के रोल में आपको तान्या नजर आने वाली है.
और तान्या ने भी अपने काम को बखूबी निभाया है लेकिन यहाँ पार राघव जुयाल का जो काम है वो भी फ़िल्म में आपको सरप्राइज़ कर देगा बताते चलें आपको की लगभग 1 घंटे 46 मिनट की इंडियन फ़िल्म सिनेमा की मैंने देखी हुई अब तक की मोस्ट वायलेंट फ़िल्म है जिसमें आपको जज्बात और इंटेंस ऐक्शन देखने को मिलने वाला है जो की इंडियन सिनेमा का जो बार है वो काफी हाइ ले जाने वाला है बताते चलें आपको की फ़िल्म में आपको एक सिम्पल सी कहानी देखने को मिलने वाली है.
Auron Mein Kahan Dum Tha Movie New Release Date
जिसका कोई बैकड्राप नहीं है लेकिन फ़िल्म में जो काम यहाँ पर लक्ष्य और इस फ़िल्म के ऐक्शन और कोरियोग्राफर्स ने किया है वो आउटस्टैंडिंग है फ़िल्म की ऐक्शन कोरियोग्राफी के लिए 10 आउट ऑफ 10 स्टार्स दिए जा सकते हैं क्योंकि फ़िल्म का ऐक्शन किसी हॉलीवुड फ़िल्म से कम नहीं है और यूं कहे की जॉन विक जैसी फ़िल्म को भी ये फ़िल्म वाइलेंस के मामले में पीछे छोड़ती है यानी की एक तरह से देखा जाए.
तो हॉलीवुड लेवल का ऐक्शन हमें यहाँ पर धर्मा प्रोडक्शन की ये फ़िल्म किल में देखने को मिला है बताते चले आपको कि कमजोर दिल वाले तो इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में देख ही नहीं सकते क्योकि ये फ़िल्म रियल सिनेमा के सबसे ज्यादा खतरनाक मूवी है जिसमे आपको वाइलेंस और ब्लड बात देखने को मिलने वाला है फ़िल्म का जो टॉपिक है वो काफी सिंपल है लेकिन लक्ष्य के डेब्यू और उनके इस ऐक्शन को देखने के बाद ये कहा जा सकता है.
की वो आने वाले समय में इंडियन सिनेमा के वन ऑफ द बिग्गेस्ट ऐक्शन सुपरस्टार बनने वाले हैं मुझे ये फ़िल्म पर्सनली काफी अच्छी लगी जिसका एक्शन आउटस्टैंडिंग है फिरल्म वायलेंस के मामले में इंडियन सिनेमा की मोस्ट वायलेंट फ़िल्म है साथ ही साथ फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और फ़िल्म में जो ऐक्शन हमें देखने को मिला है वो वन ऑफ द बेस्ट है मेरी तरफ से इस फ़िल्म को फोर एंड हाफ स्टार्स आपको भी दोस्ती ये फ़िल्म सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 9: कलकी अपने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लाई भूचाल, करी बंपर कमाई
क्योंकि इस तरह की फ़िल्में बॉलीवुड कम ही प्रोड्यूस करता है और हाँ ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही हॉलीवुड में रीमेक के लिए जा चुकी है और इससे बड़ी बात क्या होगी कि एक बॉलीवुड फ़िल्म का रीमेक से हॉलीवुड कर रहा है तो मैं तो आप सभी से यही कहूंगी कि आप सभी जाइये और किल मूवी म सिनेमाघरों में देखिये वैसे अगर आपने फिल्म देख ली है तो आपको फिल्म कैसे लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।