जैसा कि आप सभी जानते होंगे फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फ़िल्म कलकी ने तहलका मचा रखा है तोड़ कलेक्शन कर रखा है और अब तक ये फ़िल्म कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है फ़िल्म को रिलीज हुए सनेमाघरों में 11वां दिन चल रहा है लेकिन आज हम बात करेंगे एसएस राजमौली की फ़िल्म बाहुबली 2 जी हाँ बाहुबली 2 जो कि प्रभास की फ़िल्म थी लेकिन बाहुबली 2 अपने पहले 11 दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी.
कलकी ने 10 दिनों में कमाए 850 करोड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड, केजीएफ़ और बाहुबली का भी बाप
वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन हुआ था पहले 11 दिनों का वो कितना था और वही साथ ही साथ बात करेंगे कलकी फ़िल्म के पूरे 11 दिनों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेगे की कलकी या फिर बाहुबली 2 कौन सी फ़िल्म ने मारी है बाजी तो सबसे पहले बात करते हैं बाहुबली 2 फ़िल्म की जिसको पूरे वर्ल्ड में लगभग 9000 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था लेकिन बाहुबली 2 वो फ़िल्म थी.
कलकी ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा किया पार
जिसने इंडियन हिस्ट्री की जो फ़िल्में थीं उनकी सभी की तस्वीर बदलकर रख दी थी बाहुबली 2 फ़िल्म ने सिर्फ बिज़नेस ही नहीं किया था बल्कि एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड बना दिया था जो आज तक भी नहीं टूटा है हालांकि अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर हम बात करें तो आमिर खान की दंगल सबसे पहले नंबर पे आती है लेकिन दंगल फ़िल्म ने सिर्फ चाइना के अंदर कलेक्शन किया था पूरी दुनिया के अंदर नहीं.
लेकिन अगर मैं पूरी दुनिया की बात करूँ तो यहाँ पे बाहुबली 2 का सबसे पहला नंबर आता है जिसने लगभग 1788 करोड़ रूपये अपने लाइफटाइम में कमाई थी जी हाँ ये बिल्कुल सच हैं बाहुबली 2 जो कि प्रभास की फ़िल्म थी जिसने अपनी लाइफ टाइम में 1788 करोड़ रूपये कमा कर इतिहास रच रखा है एसएस राजमौली के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी फ़िल्म में हमें प्रभास, तमन्ना, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और इसके अलावा राम्याकृष्णा अहम किरदारों में नजर आए थे.
लेकिन अगर मैं बाहुबली 2 फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो सबसे पहले हम बात करते है की 11 दिनों में फ़िल्म ने इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई की थी फ़िल्म का जो पहले दिन का नेट कलेक्शन था सभी भाषाओं में तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम तो अपने ओपनिंग डे पर बाहुबली 2 फ़िल्म ने जो इंडिया के अंदर नेट ओपनिंग की थी वो 121 करोड़ रूपये की थी वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था.
सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
पहले दिन का वो 217 करोड़ रूपये था जो की अभी तक की इंडियन है अगर इंडियन फिल्मों की हम बात करें तो ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है बाहुबली 2 के नाम उसके बाद दूसरे दिन फ़िल्म के नाम रहा था 90 करोड़ रूपये का इंडिया के अंदर तीसरे दिन फ़िल्म ने कमाई थी 93 करोड़ रूपये इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में और चौथे दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 80 करोड़ रूपये पांचवे दिन फ़िल्म ने कमाए थे 59 करोड़ रूपये.
छठवें दिन फिल्म का कलेक्शन था 52 करोड़ रूपये सातवें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 44 करोड़ रूपये आठवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 37 करोड़ रूपये 9वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 51 करोड़ रूपये उसके अलावा 10वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 65 करोड़ रूपये और 11वें दिन फ़िल्म की कमाई रही थी 30 करोड़ रूपये तो इस तरह से बाहुबली 2 फ़िल्म ने अपने पहले 11 दिनों में इंडिया के अंदर 722 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
आपको याद रहे की ये नेट कलेक्शन की बात कर रही हूँ मैं इसमें ग्रॉस कलेक्शन मैंने ऐड नहीं किया है मैं सिर्फ नेट कलेक्शन की बात कर रही हूँ तो इंडिया से जो नेट कलेक्शन था सभी भाषाओं में बाहुबली 2 फ़िल्म का अपने पहले 11 दिनों का वो 722 करोड़ रूपये था सभी भाषाओं में यानी की पूरे इंडिया से नेट कलेक्शन वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड ग्रोस कमाई थी वो 1100 करोड़ रूपये भी ज्यादा की थी.
जी हाँ अपने पहले 11 दिनों में बाहुबली 2 फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड से लगभग 1100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था लेकिन अब नजर डालते हैं कलकी फ़िल्म पर, कि आखिरकार कल के अपने पहले 11 दिनों में कहाँ तक पहुंची तो अगर कलकी फ़िल्म के कलेक्शन की अगर मैं बात करूँ तो अपने पहले दिन फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 191 करोड़ 50 लाख रूपये था और अपने चार दिनों के वीकेंड पर कल की फ़िल्म ने 555 करोड़ रूपये पूरे वर्ल्ड से कमा लिए थे.
पांचवें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 37 करोड़ 30 लाख रूपये पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में छठवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 30 करोड़ 30 लाख रूपये सातवें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 24 करोड़ 25 लाख रूपये आठवें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 23 करोड़ 75 लाख रूपये और 9वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 18 करोड़ 45 लाख रूपये और अपने पहले नौ दिनों में फिल्म कलकी ने 810 करोड़ रूपये पूरे वर्ड से कमा लिए थे.
लेकिन 10वें दिन फ़िल्म बहुत शानदार कमाई करने में कामयाब रही पूरे इंडिया से फ़िल्म ने लगभग 35 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया और आज 11वें दिन ये फ़िल्म लगभग 40 करोड़ रूपये कर रही है तो फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड टोटल कमाई है 11 दिनों की फ़िल्म कल की वो 534 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो रही है तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 920 करोड़ रूपये कर रही है तो अगर फिलहाल कल की और बाहुबली 2 के कम्पेरिज़न की हम बात करें तो अभी बाहुबली 2 मीलों आगे चल रही है.
शत्रुघ्न सिन्हा की एकलौती बहू हैं तरुणा सिन्हा, बेटी सोनाक्षी से ज्यादा बहुरानी पर छिड़कते हैं जान
और मुझे लगता है कि बाहुबली 2 के रिकॉर्ड तक कलकी फ़िल्म नहीं पहुँच पाएगी हालांकि केजीएफ चैप्टर 2, ट्रिपल आर फिल्मों को भले ही पीछे छोड़ दे जवान को पीछे छोड़ दें ऐनिमल को पीछे छोड़ दे लेकिन बाहुबली 2 को पीछे छोड़ ना थोड़ा सा मुश्किल होगा क्योंकि यहाँ पे अभी भी मीलों आगे चल रही है क्योंकि वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रूपये से ज्यादा का था बाहुबली 2 फ़िल्म का पहले 11 दिनों में और कलकी फ़िल्में सिर्फ 920 करोड़ रूपये तक पहुँच रही है.
तो मुझे लगता है कि बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है लेकिन आपको क्या लगता है कि जिस तरह से अभी फिलहाल फ़िल्म कमाई कर रही है क्योंकि आज 11वें दिन भी फ़िल्म ने लगभग 40 करोड़ रूपये की कमाई की है सिर्फ इंडिया से तो आपको क्या लगता है की क्या बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूट सकता है कलकी तोड़ देगी ये रिकॉर्ड कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।