Kalki Box Office Collection Day 1: फाइनली आज वह दिन आ ही गया है जिसका हम सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था और आज सुपरस्टार प्रभास की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फ़िल्म और इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म कलकी 2898 एडी को इंडिया के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर ग्रैन्ड रिलीज कर दिया गया है और रिलीज होते ही इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल आर बाहुबली और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों के रिपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग तो ली ही है.
Kalki 2898 AD Total Advance Booking Collection
साथ ही साथ इस फ़िल्म ने दुनियाभर के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म कलकी 2898 एडी के फर्स्ट डे के इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानेगे की हिंदी तेलुगू तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषा में इस फ़िल्म के कलेक्शन कितने रहे हैं और ओवरसीज़ से ये फिल्म कितने करोड़ की कमाई कर रही है तो जैसा की आप सभी जानते हैं कि नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने वाली कलकी एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है.
जिसमे आपको फ़्यूचर और पास्ट दोनों ही कहानी देखने को मिलने वाली है पास्ट यानी की महाभारत काल से लेकर 2898 तक की कहानी को इस फ़िल्म में हमें दिखाया जाएगा जिसमें आपको पैन इंडिया सुपर स्टार प्रभास भैरव के रोल में नजर आने वाले है उनका साथ देने के लिए इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन सार दिशा पाटनी और विलेन के तौर पर कमल हासन नजर आने वाले हैं इन सभी के जो कैरेक्टर है वो काफी पॉवरफुल लिखे गए हैं और इन कैरेक्टर्स को आप जब सिनेमाघरों में देखेंगे.
सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी,
तो गूसबम्प्स क्रिएट हो जाएंगे बताते चलें आपको की ये फ़िल्म काफी बड़े बजट के साथ बनाई गई है जिससे की लगभग 650 करोड़ रूपये का बजट दिया गया था फ़िल्म विजुअली काफी अच्छी है तो वहीं फ़िल्म कहानी एक और फ़िल्म का एक्शन भी दमदार है यही वजह है की कलकी 2898 एडी को आइडिया बॉक्स ऑफिस के साथ साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ग्रैन्ड रिलीज कर दिया गया है और ये फ़िल्म आज अपने पहले ही दिन इतिहास बना रखी है.
अगर बात की जाए इस फ़िल्म के टोटल रिलीज की और स्क्रीन्स की बताते चले आपको कि इस फ़िल्म को ऑल ओवर इंडिया में आज लगभग 6500 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं जिसमें ये फ़िल्म हिंदी से 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है इस फ़िल्म को तेलुगू से लगभग 1300 स्क्रीन्स मिली हैं और बाकी सभी स्क्रीन्स कन्नड़ा तमिल और मलयालम भाषा में दी गई है इस तरह से फ़िल्म टोटल 6500 स्क्रीन्स पर ऑल ओवर इंडिया में रिलीज होने वाली इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्म बनी.
वहीं ओवरसीज़ में भी इस फ़िल्म को 3500 से ज्यादा स्क्रीन आज दी गई है और इसी के साथ ये फ़िल्म 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली इंडियन सिनेमा की वन ऑफ द बिग्गेस्ट रिलीज बन चुकी है बताते चले आपको की कलकी 2898 एडी के टीजर और ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यही वजह है की इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग में इंडियन सिनेमा में एक नया इतिहास रचा और ये फ़िल्म इकलौती ऐसी फ़िल्म बनी.
जिसने की इंडिया और दुनिया भर की एडवांस को मिलाकर 100 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार किया यहाँ तक कि इस फ़िल्म की जो टोटल एडवांस बुकिंग थे वो 111 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही है जिससे कि ये फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पठान के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे करने में कामयाब रही शाहरुख खान की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनर फिल्मों में से एक है पठान जिसने कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 106 करोड़ रूपये कमाए थे.
उसके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ने 111 करोड़ रूपये की तो सिर्फ एडवांस ही ले ली है बताते चलें आपकी हिंदी में इस फिल्म को आज अपने पहले ही दिन ₹9 करोड़ 50 लाख रूपये की एडवांस मिली जहाँ से ये फ़िल्म आज मॉर्निंग से ही 28 से 32 परसेंट की ओक्यूपेंसी लेकर ओपन हुई है ऑडियंस की तरफ से फ़िल्म को काफी अच्छे रिव्यूज मिले हुए नजर आ रहे हैं वहीं फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी अच्छी रेटिंग दी है यही वजह है की हिंदी में ये फ़िल्म आज अपने पहले ही दिन हिस्टोरिकल ओपनिंग ले रही है.
और 2024 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की फिल्मों को ही पीछे करते हुए ये फ़िल्म आज अपने पहले दिन बाद 30 करोड़ रूपये की कमाई सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कर रही है जो कि एक तरह से 2024 की वन ऑफ द बिग्गेस्ट ओपनिंग साथ ही साथ इस फ़िल्म ने एसएस राजमौली की फ़िल्म ट्रिपल आर के हिंदी में पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे कर रही है वहीं अगर बात की जाये तेलुगु की तो तेलुगु में प्रभास के स्टारडम के आगे सभी का स्टारडम फेल है.
तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म एक नया इतिहास बना रही है और तेलुगु में इस फिल्म को अपने पहले ही दिन 82 करोड़ रूपये की हिस्टोरिकल ओपनिंग मिलती हुई नज़र आ रही है जहाँ पर ये फ़िल्म सिर्फ हैदराबाद सिटी से एक लगभग 20 करोड़ रूपये कमा रही है बताते चलें आपको की प्रभास की फ़िल्म कलकी 2898 एडी को लेकर जो क्रेज तेलुगु और हिंदी में था उसी तरह का क्रेज यहाँ पर कनाडा में भी देखने को मिल रहा है.
और कन्नड़ लैंग्वेज में भी इस फ़िल्म के जो कलेक्शन्स हैं वो हिस्टोरिकल आ रही है और किसी भी कनाडा सुपर स्टार के बाद अगर फ़िल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग वहाँ पर ली है तो वहाँ पर भी प्रभास का नाम आने वाला है क्योंकि कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर भी इस फ़िल्म के अपने पहले ही दिन के कलेक्शन 15 करोड़ 50 लाख रूपये के आंकड़े को टच करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं तमिल में ये फ़िल्म 14 करोड़ रूपये की ओपनिंग ले रही हैं वही मलयालम में इस फ़िल्म को 8 करोड़ रूपये की हिस्टोरिकल ओपनिंग मिल रही है.
इसी के साथ इस फिल्म की जो ओपनिंग है वो सिर्फ इंडियन भाषाओं में ही 150 करोड़ रूपये के आंकड़े को आसानी से पार करते हुए 151 करोड़ रूपये की ऐतिहासिक ओपनिंग ले रही है और इसी के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अब प्रभास की फ़िल्म कलकी 2898 एडी के नाम हो चुका है और अगर बात की जाए ओवरसीज़ की तो ओवरसीज़ में कलकी 2898 एडी को लगभग 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जहाँ से इस फ़िल्म की जो ऐडवांस थी.
वहीं 52 करोड़ रूपये के आंकड़े को आसानी से पार कर चुकी थी ये फ़िल्म आज मॉर्निंग से है अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर हिस्टोरिकल टेस्ट के साथ ओपन हुई एडवांस बुकिंग में ही इस फ़िल्म ने ट्रिपल आर और बाहुबली को पीछे करते हुए गेडियन सिनेमा की नंबर वन ओपनर अमेरिका में बन चुकी थी लेकिन आज मॉर्निंग सही इस फ़िल्म को देखने के लिए हाउसफुल और सोल्ड आउट शो हमे देखने को मिले ये फ़िल्म अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर आज अपने पहले ही दिन प्रीमियर को मिलाकर 47 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच कर रही है.
और इसी के साथ ये फिल्म इंडियन सिनेमा की नंबर वन ऑफ ओपनर अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर भी बन रही है और इसी के साथ इस फिल्म ने ट्रिपल आर और बाहुबली पठान जवान सभी के रिकॉर्ड को अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिया है यूके में इस फ़िल्म को 7 करोड़ रूपये के ऐतिहासिक ओपनिंग मिल रही है ऑस्ट्रेलिया में इस फ़िल्म के कलेक्शन 6 करोड़ 50 लाख रूपये के आंकड़े को टच कर रहे हैं जबकि जर्मनी और अदर कन्ट्रीज में ये फ़िल्म ट्रिपल आर के लाइफटाइम कलेक्शन को ऑलरेडी अपने पहले ही दिन क्रॉस कर चुकी है.
बताते चले आपको की किस फ़िल्म को ओवरसीज से अपने पहले ही दिन 76 करोड़ रूपये की ऐतिहासिक ओपनिंग मिल रही है जबकि ये फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 151 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर रही है ऐसे में इस फ़िल्म का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जो टोटल कलेक्शन निकल कर आ रहा है वो 227 करोड़ रूपये का है और इसी के साथ इस फिल्म ने ट्रिपल आर के पहले दिन के कलेक्शन 223 करोड़ रूपये को पीछे करते हुए इतिहास रच दिया है.
जहीर इकबाल के साथ शादी में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा द्वारा सोनाक्षी सिन्हा का कन्यादान
साथ ही साथ सिनेमा की नंबर वन ओपनर का रिकॉर्ड भी अब यहाँ पर फ़िल्म कलकी के नाम हो चुका है बताते चलें आपको की फिल्म कलकी में प्रभास के ऐक्शन और उनके लुक्स देखने के बाद उनके फैन्स तो पागल हो ही रहे हैं साथ ही साथ फ़िल्म की कहानी है और फ़िल्म के विजुअल्स भी आउटस्टैंडिंग है और हॉलीवुड लेवल को टच करते हैं ये प्रिय दोस्तों हॉलीवुड की आज रिलीज होने वाली फिल्मों से बड़ी ओपनिंग लेकर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर एक इतिहास रच रही है.
और 30 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेकर ये फ़िल्म हॉलीवुड में भी नंबर वन ओपनर बन चुकी है तो मैं तो बस यही कहना चाहती हूँ की अगर आपने इस फ़िल्म को अभी तक नहीं देखा है तो इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखिए और अगर आपको ये फ़िल्म अच्छी लगी तो हमें कमेंट करके जरूर बताएगा की ये फ़िल्म क्या दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर पाएगी या नहीं बाकी फिल्मों से रिलेटेड और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.