फिलहाल अगर किसी फ़िल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही है अगर किसी फ़िल्म को लेकर फिलहाल सबसे ज्यादा माहौल गर्म है तो वो है प्रभास की फ़िल्म कलकी और कलकी ने इतिहास रच दिया है फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है सिनेमाघरों में लोग इस फ़िल्म को देखने के लिए भर भरकर जा रहे हैं और आज अपने पहले ही दिन ये फ़िल्म एक इतिहास रचने जा रही है इतिहास बनाने जा रही है और कलकी फ़िल्म का सभी को इंतजार था और इंतजार जब खत्म हुआ है.
Kalki Box Office Collection Day 1: कलकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे
तो कुछ इस तरह खत्म हुआ है की एक नया इतिहास बना दिया है लेकिन आप सभी को याद ही होगा साल 2022 में ऐसे एस राजमौली की ट्रिपल आर और केजीएफ़ चैप्टर 2 ये दोनों फ़िल्में साल 2022 की वो फ़िल्में थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो की थी लेकिन कमाई के साथ साथ बड़े कीर्तिमान बड़े इतिहास बनाए थे बड़े रिकॉर्ड बनाए थे लेकिन फिलहाल मैं आपके साथ बात करने वाली हूँ केजीएफ़ चैप्टर 2 अपने पहले दिन इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी.
और ट्रिपल आर ने अपने पहले दिन इंडिया के अंदर वो पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई की थी और साथ ही साथ बात करेंगे कलकी फ़िल्म के आज फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में अपने पहले दिन आज इंडिया के अंदर तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं में इंडिया से कितना नेट कलेक्शन कर रही है वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन होगा वो कितना होगा तो सबसे पहले बात करेंगे केजीएफ़ चैप्टर 2 की शानदार फ़िल्म थी ये.
Kalki 2898 AD Total Advance Booking Collection
फ़िल्म का क्रेज और फ़िल्म की हाइप इतनी ज्यादा थी की फैन्स का इंतजार रोके से नहीं रुक रहा था और जब ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो यकीन मानिए हर जगह के सिनेमाघर इस कदर हाउसफुल थे की फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थीं आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दें कि नाग अश्विन के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी जिसका बजट 120 करोड़ रूपये का था फ़िल्म में हमें संजय दत्त, रॉकिंग स्टार यश और श्रीनिधि शेट्टी किरदारों में नजर आए थे.
अगर मैं फ़िल्म के कलेक्शन की बात करूँ तो जब फर्स्ट डे पर ये फ़िल्म रिलीज हुई थी तो फ़िल्म ने पूरे इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में 116 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था ये कन्नड़ लैंग्वेज की मूवी थी जिसको पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था कनाडा भाषा में फ़िल्म ने कमाए थे 22 करोड़ 85 लाख रूपये हिंदी में फ़िल्म ने सारे रिकॉर्ड धराशायी कर दिए थे और फ़िल्म ने कमाए थे 53 करोड़ 95 लाख रुपए मलयालम में फ़िल्म की कमाई रही थी 4 करोड़ 90 लाख रुपए.
तमिल से फिल्म ने कमाए थे 7 करोड़ 90 लाख रुपए और तेलुगु भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन हुआ था 26 करोड़ 40 लाख रुपए और इस तरह से फ़िल्म ने पूरे इंडिया से 116 करोड़ रूपये अपने फर्स्ट डे पर कमाई थी फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ था फर्स्ट डे का वो था 134 करोड़ 50 लाख रुपए वहीं फिल्म ने ओवरसीज़ से जो कलेक्शन किया था वो 24 करोड़ 50 लाख रुपए का किया था और फ़िल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई हुई थी.
वर्ल्डवाइड ग्रोस केजीएफ चैप्टर 2 की वो थी 159 करोड़ रूपये फर्स्ट डे केजीएफ चैप्टर 2 कलेक्शन था लेकिन अब बात करते हैं ट्रिपल आर की फिल्म की मैं जितनी तारीफें करूँ कम हैं ये काफी शानदार फ़िल्म थी एसएस राजमौली के डायरेक्शन में बनी बहुत ही कमाल की फ़िल्म थी राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन इस फ़िल्म में थे और एसएस राजमौली का डायरेक्शन कमाल का था.
सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी,
वहीं इस फ़िल्म को इस फ़िल्म को देखने के लिए पब्लिक इस कदर टूट पड़ी थी कि फ़िल्म ने अपने पहले दिन तेलुगु में और पूरे वर्ल्ड में इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया था जो आज तक जमा हुआ है जी हाँ अगर आपसे कोई पूछे कि इंडियन हिस्ट्री में अभी तक वर्ल्डवाइड कमाई करने के मामले में पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर सबसे बड़ा रिपोर्ट किसके नाम है तो ट्रिपल आर के नाम था ये रिकॉर्ड 223 करोड़ रूपये.
जी हाँ फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर नेट कलेक्शन रहा था वो था ट्रिपल आर का 133 करोड़ रुपए तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 103 करोड़ 13 लाख रुपए कमाए थे हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन था 20 करोड़ 7 लाख रुपए तमिल से फ़िल्म ने कमाई थी 6 करोड़ 5 लाख रुपए मलयालम से फ़िल्म ने कमाए थे 3 करोड़ 10 लाख रुपए और कन्नड़ भाषा में फ़िल्म ने कमाए थे 20,00,000 रूपये और इस तरह से फ़िल्म ने टोटल के अंदर जो नेट कलेक्शन किया था.
वो 133 करोड़ रुपए का किया था वही फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ था वो भी बहुत शानदार था लेकिन ये एक अपने अंदर बहुत मतलब ये जो फ़िल्म थी ट्रिपल आर ये बहुत बड़ी फ़िल्म थी ये कोई छोटी मोटी फ़िल्म नहीं थी इंडिया के अंदर 133 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन करने के बाद फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ था वो 156 करोड़ रुपए का हुआ था 156 करोड़ रुपए का ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए थे 67 करोड़ रुपए फर्स्ट डे पर.
इसके अलावा फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ था वो 223 करोड़ रुपए का हुआ था और अब तक का ये सबसे बड़ा रिपोर्ट था लेकिन अब जान लेते हैं कलकी 2898 एडी के बारे में तो कलकी कहाँ रुकने वाली है ये नहीं रुकने वाली यह तूफान है प्रभास का स्टारडम है पूरी दुनिया के अंदर अगर सबसे ज्यादा जलवा है अगर किसी के सबसे ज्यादा चाहने वाले हैं तो वो प्रभास के हैं हर एक जगह पर प्रभास की फैन फॉलोइंग कमाल की है हिंदी में हो नॉर्थ इंडिया में हो या फिर साउथ में हो.
हर जगह से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है प्रभास की फिल्मों को और कलकी भी वही करने जा रही है तो कलकी फ़िल्म की अगर बात करें तो ये साइंस फ्रिक्शन एपिक डिस्टोपेन एक्शन फ़िल्म है जिसका बजट है लगभग 600 करोड़ रुपए का नाग अशविन ने फ़िल्म को डायरेक्ट किया है और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है इसे अश्विनी दत्त ने और फ़िल्म में हमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन साहब, कमल हसन साहब, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और ब्रह्मानंदम जैसे सितारे नज़र आ रहे हैं.
और अगर बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो दुनियाभर के सिनेमाघरों में आज फ़िल्म रिलीज हो चुकी है फ़िल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है जो भी दर्शक फ़िल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वो तारीफों के सिर्फ और सिर्फ पुल बांध रहा है जी हाँ बहुत ही शानदार और जबरदस्त फ़िल्म है जिस तरह से हमने ट्रेलर देखा था उससे भी कई गुना ज्यादा फ़िल्म देखने के बाद मज़ा आता है.
तो बात करते हैं कलेक्शन की तो तेलुगू लैंग्वेज में टू डी, थ्री डी और आइमैक्स में फ़िल्म लगभग जो एडवांस बुकिंग की है वो की है लगभग 45 करोड़ रुपए के आसपास हिंदी भाषा में फ़िल्म ने 8 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए और हैदराबाद में सबसे बड़ा रिकॉर्ड हुआ है कल की क्या नाम सलार को पीछे छोड़ दिया ट्रिपल आर को पीछे छोड़ दिया और यहाँ पे बाकी बहुत सारी जगहें ऐसी हैं जो कलकी के नाम हुई है बहुत जगहों पर तो यहाँ पे आज फ़िल्म का जो कलेक्शन होने वाला है.
हिंदी भाषा में ये फ़िल्म आज कम से कम 25 करोड़ रुपए कमाने वाली है वहीं फ़िल्म का जो तेलुगु कलेक्शन है वो कम से कम 80 करोड़ रुपए का आएगा तो 105 करोड़ रुपए फ़िल्म तेलुगु और हिंदी से कमा रही है वहीं तमिल और कन्नड़ और मलयालम की अगर मैं बात करूँ तो यहाँ से भी लगभग 15 करोड़ रुपए आएगा जो फ़िल्म की जो इंडिया के अंदर नेट ओपनिंग है वो कम से कम 120 करोड़ रुपए के आसपास रहेंगी.
जहीर इकबाल के साथ शादी में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा द्वारा सोनाक्षी सिन्हा का कन्यादान
जी हाँ 120 करोड़ रुपए के आसपास ऑल इंडिया टोटल सभी लैंग्वेजेज सभी वर्जन में आज कलकी फ़िल्म ओपनिंग ले रही है 120 करोड़ रुपए और इसके अलावा अगर मैं वर्ल्डवाइड ओपनिंग की बात करूँ तो ये आंकड़ा 240 करोड़ रुपए तक जाएगा वर्ल्डवाइड ग्रास की बात कर रही हूँ मैं क्योंकि ओवरसीज़ से 67 करोड़ कमाए थे ट्रिपल आर ने ओवरसीज़ से लेकिन मैं कहती हूँ की कलकी फ़िल्म ने नॉर्थ अमेरिका में न्यूज़ीलैंड में यूके में इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया जर्मनी फ्रांस जहाँ जहाँ पर भी इस फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग की है.
वो कमाल की है सभी फिल्मों को पीछे छोड़ा है तो 80 करोड़ रुपए ओवरसीज़ से भी ये फिल्म कमाने वाली है और फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रोस ओपनिंग होगी कलकी फिल्म की वो लगभग 240 करोड़ रुपए की होगी और ट्रिपल आर जैसी फ़िल्में केजीएफ़ चैप्टर 2 जैसी बड़ी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पीछे छूट रही है और सबसे बड़ा रिकॉर्ड होने जा रहा है कलकी के नाम वैसे आपने कौन से शहर कौन में कौन सी सिटी में फ़िल्म कलकी देखी है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।