600 करोड़ के बजट में बनी प्रभास दीपिका और अमिताभ बच्चन की फ़िल्म कलकी 2898 एडी दुनिया भर में 900 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर चुकी है वहीं भारत में फिल्म ने 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब फ़िल्म की सक्सेस को देखते हुए अब इसके दूसरे पार्ट को ले करके भी अपडेट्स सामने आने लगी है वहीं अब फ़िल्म के डायरेक्टर नाग अशविन ने भी कलकी के दूसरे पार्ट की कहानी और रिलीज डेट को लेकर खुलासा कर दिया है.
कलकी ने अपने 11वें दिन 900 करोड़ का आंकड़ा किया पार, तोड़े सभी रिकॉर्ड
दरअसल इंटरव्यू के दौरान कलकी 2898 एडी के दो पार्ट के बारे में बात करते हुए नाग अश्विन ने कहा मुझे लगता है कि प्रोडक्शन की शुरुआत में इसका आधा हिस्सा भी दो पार्ट में नहीं डिवाइड हुआ था हमारे पास इसकी स्क्रिप्ट है कि ये एक सिंगल फ़िल्म के तौर पर क्या थी सीक्वल की कहानी के बारे में अश्विन ने कहा हर ढीले सिरे या धागे को जिसे हमने लटका हुआ छोड़ दिया था लपेटना होगा ज़ाहिर है सबसे महत्वपूर्ण बात इन तीनों के बीच आमना सामना हो गया.
कलकी ने 10 दिनों में कमाए 850 करोड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड, केजीएफ़ और बाहुबली का भी बाप
जी हाँ यास्किन के बीच होगा जो अब गांडीव चला सकता है जिसे सबसे शक्तिशाली हथियार माना जाता है vs कर्ण और अश्वत्थामा जो सबसे डरावने योद्धा हैं इतना ही नहीं नाग अश्विन ने अपने 60% फ़िल्म की शूट होने पर भी बात की लेकिन इस पर भी नाग अश्विन ने बताया मैं ये कहूंगा ये 60% नहीं है हमने दूसरे पार्ट की लगभग 25-30 दिन की शूटिंग की है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है सिक्वल की तैयारियों को लेकर बात करते हुए डायरेक्टर ने आगे बताया.
की डिज़ाइनिंग और ऐक्शन के मामले में अभी भी बहुत सारी तैयारी बाकी है पूरी बात फिर से शुरू होती है इससे पहले कि हम ऐक्टर्स को सेट पर वापस लाना शुरू करें तैयारी करने के लिए काफी चीजें बची हुई है यानी कि अब दूसरे पार्ट को ले करके भी अश्विन बहुत सारे प्लानिंग में जुट गए हैं और इसके प्री प्रोडक्शन काम की शुरुआत हो रही है कलकी फ़िल्म के पहले पार्ट तो देखने के बाद से दर्शकों ने इसके दूसरे पार्ट का डिमांड शुरू कर दिया है.
सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
पब्लिक का कहना है की ये फिल्म कलकी पूरी कहानी का महज 15 मिनट जैसा ही लगता है इसीलिए फ़िल्म के अगले पार्ट तो जल्दी ही बनाना चाहिए कुल मिलाकर कलकी 2898 एडी एक बड़े सिनेमाई यूनिवर्स के वादे के साथ एंड होता है अश्विन ने साफ किया कि फिलहाल उनका सारा फोकस पार्ट 2 पर है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।