थिएटर्स में रिलीज हुईं कल्की को देखने के लिए कई लोग इसका ओटीटी रिलीज का वेट कर रहे हैं ऐसे में अगर आप भी कलकी 2898 एडी को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है तो आइये जानते है की ये फ़िल्म किस प्लैटफॉर्म पर और कब स्ट्रीम की जाएगी कलकी 2898 एडी का थिएटर्स में जलवा बरकरार है 27 जून को रिलीज हुई इस बार उनको लोग भर भरकर प्यार दे रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ा भाई लव सिन्हा से रिश्ता, क्या कहा?
कलकी 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाते हुए रिलीज के 11वें दिन में एक 500 करोड़ का आकड़ा पार भी कर लिया है सैकनिल्क की मानें तो दूसरे रविवार को फ़िल्म की कमाई 41.3 करोड़ रूपये रही है ऐसे में फ़िल्म अब ओटीटी पर के लिए भी तैयार हैं लिहाजा फ़िल्म थिएटर्स में जब फ़िल्म धमाल मचा रही है तो सोचिये ओटीटी पर फ़िल्म आयी तो क्या होगा.
Kalki 2898 Ad Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 12
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार ऐमज़ॉन प्राइम कलकी 2898 एडी को तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में अंग्रेजी सब टाइटल के साथ स्ट्रीम करेगा और नेटफ्लिक्स कलकी 2898 एडी का हिंदी वर्जन अंग्रेजी सब टाइटल के साथ ही स्ट्रीम करने वाला है हालाँकि बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद मेकर्स ने इसके थिएटर रन को बढ़ाने के बारे में सोचा है खबर है भाई की पहले कलकी 2898 एडी को ओटीटी पर जुलाई के अंत में स्ट्रीम करने की प्लानिंग चल रही थी.
हालांकि अभी ये सुझाव है कि कलकी 2898 एडी को सितंबर के दूसरे सप्ताह में स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर लाया जाए तो बेहतर होगा ऑफिस पर फ़िल्म की परफॉर्मेन्स देख मेकर्स अभी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं अगर रिपोर्ट से यही दावा कर रही है की ये महीने भर के अंदर प्लैटफॉर्म पर आ सकती है हालांकि इसकी डेट अभी फाइनल नहीं की गई है कुल मिलाकर अब इस खबर के बाद से फैन्स की निगाहें तो कलकी के ओटीटी रिलीज डेट पर ही अटक गई है.
ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की ये फ़िल्म थियेटर्स के बाद ओटीटी पर किस महीने और किस शुभ दिन पर इस स्ट्रीम होती है वैसे क्या आप भी कलकी 2898 एडी को ओटीटी पर देखने के लिए बेसब्री से वेट कर रहे हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।