ITI में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? | ITI Best course in Hindi

आज के समय में भारत में आईटीआई कोर्स की मांग काफी ज्यादा हो गयी हो बहुत से स्टूडेंट आईटीआई में प्रवेश लेते है आईटीआई में बहुत से ट्रेड होते है स्टूडेंट अपनी रूचि और भविष्य के लक्ष्य के हिसाब से ट्रेड का चुनाव करके आगे की पढ़ाई करते हैं.

आज हम इस आर्टिकल में आपको आईटीआई के कौन कौन से कोर्स या ट्रेड होते है उसके बारे में बतायेंगे इसी के साथ ही साथ आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है उसके बारे में भी जानकारी देंगे इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है इस बारे में अच्छी जानकारी हो जायेगी.

ITI Best course in Hindi
ITI Best course in Hindi

ITI क्या होता है?

आईटीआई का मतलब INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE होता है जिसको हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है आईटीआई एक शैक्षणिक संस्थान है जो स्टूडेंट्स की तकनीक प्रशिक्षण संस्थान प्रदान करता है आईटीआई कोर्स कि अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है कोई भी 10वीं पास स्टूडेंट्स इस कोर्स को आसानी से कर सकता है आईटीआई कोर्स में अलग अलग प्रकार के ट्रेड के कोर्स होते है.

स्टूडेंट अपनी रूचि और भविष्य लक्ष्य के अनुसार किसी एक का चुनाव करके उससे पढ़ाई करते है आईटीआई कोर्स के मुख्य ट्रेड डिजेल मेकेनिक, फिटर प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कार्पेटर, वेल्डर, इलेक्ट्रानिक्स मेकेनिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट होते है आईटीआई एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान है जहाँ से आप पढ़ाई करके सरकारी या प्राइवेट नौकरी ले सकते है अगर आप भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी पाना चाहते है तो आपको भी जल्द ही  आईटीआई में एक अच्छी ट्रेड से कोर्स करना चाहिए.

BTA Course Details in Hindi

ITI कोर्स में एडमिशन योग्यता क्या है?

आईटीआई में एडमिशन के लिए निम्नलिखित आवेदन की योग्यताओं को पूरा करना होता है बिना इन योग्यताओं को पूरा किये आपका एडमिशन आईटीआई कोर्स में नही होगा.

  • आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं अच्छे अंक से पास होना चाहिए.
  • आईटीआई के कुछ कोर्सेज में जैसे कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में एडमिशन लेने के लिए आवेदक को 12वीं कॉमर्स से पास होना चाहिए.
  • आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदक की उम्र सीमा 14 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • भारत के कुछ आईटीआई कॉलेजोंमें एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा को आयोजित किया जाता है प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही स्टूडेंट को एडमिशन मिल सकता है.

ITI में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

अगर आप जानना है कि आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते है और इसके साथ आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन कौन से है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको आईटीआई के सबसे अच्छे ट्रेड के बारे में बताने जा रहे है.

LLM कोर्स क्या है सम्पूर्ण जानकारी

इलेक्ट्रिशियन :

इलेक्ट्रिशियन आईटीआई का एक काफी प्रसिद्ध कोर्स (ट्रेड) है इलेक्ट्रिशियन में स्टूडेंट्स को विधुतीय प्रणाली के कारण होने वाली समस्याओं को समझने और सही करने के बारे में जानकारी दिया जाता है इसके साथ साथ इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बिजली के नियम, सर्किट डिज़ाइन, मोटर और प्रयोगशाला उपकरणों के साथ काम करने के बारे में भी सिखाया जाता है आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन करने के बाद स्टूडेंट होम वायरिंग, मोटर वायरिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर- साफ्टवेयर, ट्रांसफार्मर सेक्शन और मोबाइल रिपेयरिंग जैसी नौकरी पा सकते है इसके साथ ही साथ स्टूडेंट सरकारी विभाग में आवेदन करके नौकरी भी पा सकते है.

डिजेल मेकेनिक :

आईटीआई से डिजेल मेकेनिक करने के बाद भी आप अपना एक बेहतर करियर बना सकते है डिजेल मेकेनिक के कोर्स में आपको डिजेल इंजन की समझ, मरम्मत और रखरखाव करने के बारे में जानकारी दिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप डिजेल वाहनों के मालिक, उद्योग या विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों में नौकरी पा सकते है.

रिफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशिनिंग (एसी)मेकेनिक :

रिफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग (एसी) मेकेनिक आईटीआई का एक बहुत ही बढ़िया और प्रसिद्ध कोर्स (ट्रेड) है इस बेहतरीन कोर्स आपको एसी, फ्रीजर, इंजीन रूम कंट्रोल, विभिन्न तत्वों का उपयोग व मरम्मत और सेवा निर्माण करने के बारे में उच्च कोटि के बारे में जानकारी दिया जाता है रिफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग (एसी) मेकेनिक का कोर्स करने के बाद आप रिफ्रिजरेशन और एयर कंडिशनिंग के कार्यकर्ता के रूप में होटल, अस्पताल, विभिन्न उद्योग और निजी कंपनियों में नौकरी करके अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते है.

मोटर वाहन मेकेनिक :

आईटीआई में मोटर वाहन मेकेनिक कोर्स एक काफी अच्छा कोर्स होता है मोटर वाहन मेकेनिक के कोर्स में आपको गाड़ी और उसके प्रणालियों के काम को समझने और मरम्मत करने के बारे में उच्च कोटि की जानकारी दिया जाता है इसके अलावा मोटर वाहन मेकेनिक में आपको गाड़ी के इंजन, ट्रांसमिशन, ब्रेक, सस्पेंशन और इलेक्ट्रिकल प्रणाली के बारे में सिखाया जाता है मोटर वाहन मेकेनिक का कोर्स पूरा करने के बाद आप गाड़ी के मेकेनिक के रूप में जॉब पा सकते है इसके अलावा आप सरकारी जॉब के लिए आवेदन करके आप एक सरकारी जॉब ले सकते है.

वेल्डर :

वेल्डर भी एक काफी अच्छा आईटीआई का कोर्स (ट्रेड) है वेल्डर के कोर्स आपको वेल्डिंग की प्रक्रिया को सिखाता है जो मेटल को जोड़ने में उपयोग होती है वेल्डर की पढ़ाई में स्टूडेंट्स को गैस वेल्डिंग, आर्क वेल्डिंग, मिग विल्डिंग, टिग विल्डिंग, प्लाज्मा  कटिंग, और वेल्डिंग उपकरणों को प्रयोग करने के बारे में बताया जाता है वेल्डर का कोर्स करने के बाद मैन्युफैक्चरिंग, निर्माण, ऑटोमोबाइल, जहाज निर्माण और अन्य उद्योगों में वेल्डर के रूप में रोजगार पा सकते है इसके अलावा आपको वेल्डर की जॉब मिल सकती है.

फिटर :

फिटर आईटीआई का एक बहुत ही अच्छा कोर्स है आईटीआई से फिटर का कोर्स करके आप एक अच्छा भविष्य बना सकते है फिटर के कोर्स में आपको रखरखाव के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है फिटर में आपको ब्रास, धातु, प्लास्टिक, और विभिन्न उपकरणों की निर्माण तकनीकों की जानकारी दिया जाता है फिटर का कोर्स करने के बाद आप निर्माण उद्योग, विभिन्न उपकरणों की कम्पनियों और अन्य उद्योग में फिटर के रूप में नौकरी पा सकते है.

प्लंबर :

प्लंबर भी एक काफी अच्छा कोर्स होता है प्लंबर के कोर्स में आपको नल, पाइप, और सांचो को संरचित करने और मरम्मत करने का काम करना पड़ता है प्लंबर के कोर्स में स्टूडेंट्स को नल पाइप, टायलेट, बाथरूम फिटिंग, और जल संरचना के बारे में उच्च कोटि की जानकारी दिया जाता है आईटीआई से प्लंबर का कोर्स करने के बाद आपको निर्माण उद्योग, आवास निर्माण, सार्वजनिक संरचना, और अन्य संबंधित क्षेत्रों में प्लंबर में जॉब करने के लिए आवेदन करके एक सरकरी जॉब पा सकते है.

मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन :

आईटीआई के माध्यम से आप मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन का कोर्स करके अपना एक बेहतरीन भविष्य बना सकते है मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन कोर्स स्टूडेंट्स को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए नकली और आयामी उपकरणों के नक्शे बनाने के लिए जानकारी दिया जाता है मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन में स्टूडेंट मशीनों उपकरणों, यांत्रिक उद्योग की नकली तैयार करने के लिए कम्प्यूटर- आधारित नक्शे बनाने, नक्शा पढ़ने, और CAD (कम्प्यूटर वैद्युतिय नक्शांकन) के बारे में सिखाया जाता है मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन करने के बाद आप मैकेनिकल डिज़ाइन कंपनियों, उद्योग, विभिन्न मानव संसाधन और अन्य उद्योग में मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन के रूप में नौकरी पा सकते है.

इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिकल :

आईटीआई के माध्यम से आप इलेक्ट्रानिक्स मेकेनिकल का कोर्स करके अपना एक बढ़िया भविष्य बना सकता है इलेक्ट्रानिक्स मेकेनिकल कोर्स में स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों की मरम्मत, मैटेनेंस और संरक्षण के बारे में उच्च स्तर की जानकरी दिया जाता है इलेक्ट्रानिक्स मेकेनिकल में स्टूडेंट्स को मुख्य रूप से प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, कप्यूटर हार्डवेयर, टेलीविजन, रेडियो, मोबाइल, और विभिन्न इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों के लिए रिपेयर और मरम्मत करने के बारे में सिखाया जाता है इलेक्ट्रानिक्स मेकेनिकल कोर्स को पूरा करने के बाद आप इलेक्ट्रानिक्स कम्पनियों, सर्विस सेंटर, मोबाइल कम्पनियों, और विभिन्न उद्योग में इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिकल के रूप में जॉब पा सकते है.

कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट :

आईटीआई में कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट काफी प्रसिद्ध कोर्स है कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में स्टूडेंट्स को कम्प्यूटर आपरेशन, माइक्रोकम्प्यूटर कार्य, डेटा प्रोसेसिंग, और प्रोग्रामिंग के बुनियादी अस्तित्व की जानकरी दिया जाता है कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोर्स में स्टूडेंट्स को मुख्य रूप से डेटा एंट्री, विभिन्न कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स का प्रयोग, और विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओँ की उच्च कोटि की जानकरी दिया जाता है कप्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोर्स करने के बाद आप बैंकों सरकारी दफ्तरों, वित्तीय संस्थानों, और सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों में कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के रूप में जॉब पा सकते है.

स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट :

आईटीआई के स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट कोर्स में स्टूडेंट्स को शारीरिक और मानसिक शक्ति का विकास करके कार्यालय में असिस्टेंट रूप में काम करने के लिए तैयारी किया जाता है स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट एक उच्च कोटि की होई सैलरी वाला कोर्स है स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट में स्टूडेंट्स को व्यवसायिक संचार, अच्छी टाइपिंग कौशल, सचिवीय कार्य, और अच्छी सांविधानिक क्षमता के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट की पढ़ाई पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को कार्यालयों, सरकरी दफ्तरों, निजी कम्पनियों, और सेक्रेटेरियल असिस्टेंटके रूप में नौकरी मिल सकता है.

कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट :

आईटीआई का कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोर्स स्टूडेंट्स को कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग की सीख के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स को संचालित करने के लिए जानकारी दिया जाता है कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोर्स में स्टूडेंट्स को मुख्य रूप से कम्प्यूटर का उपयोग, डेटा प्रोसेसिंग, वेब डिजाइनिंग, एप्लीकेशन विकास, और डेटाबेस प्रबंधन के बारे में बताया जाता है कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सरकारी कार्यालयों, बैंको, वित्तीय संस्थानों और आईटी कम्पनियों में कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के रूप में नौकरी पा सकते है.

ITI कोर्स की फीस कितनी होती है?

भारत में हर आईटीआई कॉलेज की फीस अलग अलग होती है प्राइवेट आईटीआई कॉलेज की हफीस ज्यादा होती है और सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट के मुकाबले कम होती है अगर हम बात करें सरकरी आईटीआई कॉलेज की फीस की तो वह रु5000 से रु10000 हजार पीटीआई साल तक हो सकती है वही प्राइवेट कॉलेज की औसत फीस रु15000 से रु80000 हजार प्रति साल तक होती है.

ITI Trade details in Hindi

ITI कोर्स के लिए सबसे अच्छे आईटीआई कॉलेज

भारत में बहुत से आईटीआई कॉलेज है जहाँ से आप आईटीआई का कोर्स कर सकते है यहाँ हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण आईटीआई कॉलेजों सूची के शेयर करेंगे आप इन सभी कॉलेजों में से आईटीआई की उच्च शिक्षा ले सकते है.

  • सरकरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांडवी, सूरत
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साढौरा
  • सालबोनी सरकरी आईटीआई
  • सरकरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुरुलिया
  • सरकरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तिरुचेंदूर
  • सरकरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नमक्कल
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली
  • सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उलुन्दुरपेट
  • सरकरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, त्रिची
  • सरकरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुदुरै

रेलवे में नौकरी के लिए कौन सी ITI कोर्स की आवश्यकता होती है?

रेलवे में जॉब के लिए निम्नलिखित आईटीआई कोर्स की आवश्यकता होती है?

  • टर्नर
  • प्लंबर
  • फिटर
  • पेंटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • वेल्डर
  • मैकेनिकल
  • कम्प्यूटर आपरेटर
  • इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिकल
  • कारपेंटर

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आईटीआई में कौन कौन से कोर्स मुख्य है और आईटीआई में कौन सा कोर्स मुख्य है इसके बारे में काफी अच्छी मिल गयी होगी आप अपनी रूचि और भविष्य के लक्ष्य के अनुसार किसी एक आईटीआई का चुनाव कर सकते है हम आशा करते है कि ये जानकरी आपको बहुत पसंद आयी होगी तो आप बने रहिये हमारे साथ और ऐसी ही और भी सब्जेक्ट्स के बारे में जानकरी पाने के लिए हमे कमेन्ट में जरूर बताये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top