दर्द अब रूह को पार कर चुका है नस नस में फैला कैंसर दर्द की इन्तहा को बढ़ा रहा है इससे ज्यादा दिल तोड़ देने वाला और क्या हो सकता है आँखों के आगे मौत दिखे तो इंसान कितना बेबस हो जाता है की अपनी सबसे अनमोल चीज़ का कर देता है थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से गुजर रही हिना खान का ये वीडियो देखने के लिए आपको अपना दिल संभलना होगा आँखों से टपकते आंसुओं को पोछना होगा बाहर निकले दुखों को रोकना होगा.
अब वक्त आ गया है जब हिना अपने बालों की बलि दे रही है हिना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बाल काट रही हैं उनकी माँ फूट फूट कर रो रही है लेकिन हिना खुद को संभाले हैं माँ के सामने चेहरे पर ज़रा भी शिकंज नहीं ला रही है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना कुर्सी पर आईने के सामने बैठी हुई है एक शख्स उनके बालों की चोटी बनाता है बिना खुद बिस्मिल्ला कहकर पहले खुद अपनी एक चोटी काट देती है.
उसके बाद शख्स उनके दूसरी चोटियो को काट देता है हिना खुश होती है और ये दिखाने की कोशिश करती हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा लेकिन चेहरा हकीकत बयां कर रहा है हिना के दिल का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
कलकी ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा किया पार
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।