हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मैदान में खड़े होकर अपनी एक्ट्रेस पत्नी नताशा स्टेनकोविक को बातों ही बातों में करारा जवाब दिया भारत के विश्व कप जीतने पर हर क्रिकेट की वाइफ खुशी से झूम रही हैं अनुष्का शर्मा से लेकर अथिया शेट्टी, धनश्री वर्मा समेत सभी ने पोस्ट शेयर कर क्रिकेट टीम और देश के 150 करोड़ हिंदुस्तानियों को बधाई दी है लेकिन नताशा ने ना ही जीत का जश्न मनाया और ना ही कोई पोस्ट शेयर किया.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 5
अब हार्दिक ने मैच जीतने के बाद जो कहा है वो सीधा नताशा के दिल में छेद करके पार कर क्या होगा हार्दिक ने मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू में कहा मेरे छह महीने काफी खराब गुजरे मैंने ये महीने कैसे गुजारे कह नहीं सकता जब मुझे रोना भी था तब नहीं रोया क्योंकि मैं लोगों को नहीं दिखाना चाहता था जो लोग मेरे मुश्किल दौर में खुश हो रहे थे मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था मेरे छह महीने जैसे भी गुजरे.
Big Update on ‘Kick 2’: सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की वापसी होने वाली है
आज ऊपर वाले ने मौका भी ऐसा दिया कि मुझे आखिरी ओवर मिला हार्दिक और नताशा के अलग होने की खबरें पिछले कई दिनों से चल रही है हार्दिक जिस दौर से गुजरे हैं शायद उसके कोई सीमा नहीं है मैच के दौरान हूटिंग हुई लोगों ने ग्राउंड पर उन्हें गंदी गंदी गालियां दी क्योंकि वो मुंबई इंडियंस के कप्तान बन गए जो कि पहले रोहित शर्मा थे हार्दिक तब खामोश रहे उनके और नताशा के बीच कलह हुई.
तो फिर उन्हीं पर कीचड़ उछाला गया हार्दिक तब भी खामोश रहे और दिल में दर्द सहते रहे इस टी20 के पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया कल फाइनल मुकाबले में हार्दिक पर रोहित शर्मा ने भरोसा दिखाते हुए गेंद उनके हाथ में थमा दी हार्दिक ने आखिरी ओवर फेंका हार्दिक ने ना सिर्फ मैच जिताया बल्कि इस ओवर में दो विकेट भी दिलाए.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4
और इंडिया इस तरह से वर्ल्ड कप जीता मैदान पर हार्दिक फूट फूटकर रोए क्योंकि उन्हें पता था कि उन्होंने अपनी जीत से दुनिया को जवाब दे दिया है हार्दिक पर पूरे हिंदुस्तान को गर्व रहे हैं सच में हार्दिक असली हीरो हैं उन्हें हमारा सलाम है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।