NearResult

कलकी के 550Cr कमाने के बाद भी प्रभास को पड़ रही है गालियां, जानिए क्यों?

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन स्टारर फ़िल्म कलकी बॉक्स ऑफिस पर पिछले वीक रिलीज हुईं कलकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इतना शानदार इस फ़िल्म ने अब तक कलेक्शन किया है कि दूसरे फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने से ही डर रहे हैं इन्फैक्ट 5 जुलाई को अजय देवगन और तब्बू की फ़िल्म औरों में कहाँ दम था ये रिलीज होने वाली थी.

बैड न्यूज़ सॉन्ग तौबा तौबा, तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल | Bad Newz Song Tauba Tauba

लेकिन अब मेकर्स इस फ़िल्म को पोस्टपोंड करने की सोच रहे हैं अगर इस टाइम में फ़िल्म रिलीज की गई तो अजय देवगन की फ़िल्म को ना तो प्रॉपर स्क्रीन्स मिलेगी और हो सकता है कि लोग इस फ़िल्म को देखने नहीं पहुंचे क्योंकि कलकी ने सभी जगह को टेकओवर किया हुआ है जहाँ एक तरफ ने दावा किया है कि फ़िल्म में छह ही दिनों में 555 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6

वहीं दूसरी तरफ अब फ़िल्म को लेकर ऐसी बातें आ रही है जो प्रभास के स्टारडम को गिरा सकती है और प्रभास के करियर के लिए बुरी है क्योंकि प्रभास की पिछली कुछ फ़िल्में फ्लॉप रही है बाहुबली के बाद उन्हें वैसे ही सक्सेस नहीं मिली है ऐसे में कलकी उनके करियर के लिए बहुत बड़ी फ़िल्म साबित होती नजर आ रही है लेकिन कुछ दावे ऐसे हैं जो प्रभास की टेंशन बढ़ा सकते हैं.

Even after earning Rs 550 crore from Kalki, Prabhas is getting abused, know why
Even after earning Rs 550 crore from Kalki, Prabhas is getting abused, know why

एक्चुअली सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि कलकी के जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताए जा रहे हैं उसमें बड़ी हेरफेर की गई है ये कलेक्शन्स बढ़ा चढ़ाकर बताए जा रहे हैं ये कलेक्शनस फेक कलेक्शन्स है और तो और कही सारे फ़िल्म क्रिटिक ये भी दावा कर रहे है की कल की गई जो कलेक्शन्स है वो कोई एक दो करोड़ चार पांच करोड़ बढ़ाकर नहीं बल्कि 90 करोड़, 100 करोड़ ज्यादा बताए जा रहे हैं.

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो नहीं कह सकते हैं लेकिन एक यूज़र ने ये कहा कि प्रभास की बाहुबली फ़िल्म हिट हुई थी एसएस राजमौली की वजह से इसके बाद प्रभास की साहो राधेश्याम आदि पुरुष सालार बड़ी डिजास्टर साबित हुई प्रभास कोई पैन इंडिया स्टार नहीं है बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर कल की के कलेक्शनस बताए जा रहे हैं कृपया विश्वास ना करें.

ब्रेस्ट कैंसर भी नहीं तोड़ पाया हिना खान की हिम्मत, पहले लिया अवार्ड फिर सीधा पहुंची अस्पताल

और बेवकूफ ना बने यूजर ने कहा कि जब सालार रिलीज हुई थी तब भी सलार के मेकर्स ने यहीं किया था फेक कलेक्शन्स दिए थे और उसके बाद जब ये लोग इक्स्पोज़ हो गए लोगों ने इनकी चोरी पकड़ ली तो इन्होंने अपनी कलेक्शन्स के सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए पुराने वाले और नई अपडेट्स देनी ही बंद कर दी.

शादी के एक हफ़्ते के अंदर सोनाक्षी-ज़हीर को करण जौहर का ज़बरदस्त तोहफ़ा

ऐसे में हो ना हो कलकी कलेक्शन्स फेक है आपको क्या लगता है कलकी के ये जो कलेक्शन्स है ये बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बताए जा रहे हैं या फिर आपको लगता है ये बिल्कुल सही कलेक्शन है वाकई में फ़िल्म बहुत ही शानदार है कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment