सनी देओल की पिछली रिलीज फ़िल्म थी गदर 2 जिसने बॉक्स ऑफिस पर तोड़फोड़ मचा दी थी फिल्म ने 600 करोड़ प्लस का बिज़नेस किया था सिर्फ यही नहीं जब से गदर 2 रिलीज हुई उसके बाद से सनी की झोली में धड़ाधड़ फ़िल्में गिरती गई है अभी कुछ दिनों पहले ही सनी ने अपनी अगली फ़िल्म बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट की है जिसे लेकर भी जनता उत्साहित है अब 28 जून को उनकी एक और फ़िल्म पर अपडेट आया है.
कंगुआ मूवी रिलीज डेट कन्फर्म, बॉबी देओल, सूर्या | Kanguva Movie Release Date Confirm
गदर 2 के बॉस सनी देओल लार्जर दैन लाइफ वाले रोल को पिक कर रहे हैं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त सनी राजकुमार संतोषी की फ़िल्म लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी कर चुके हैं जिसे आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूस कर रही है इसके बाद सनी दूसरे फ़िल्म पर काम शुरू कर चुके हैं जिसे गोपीचंद मालिनी डायरेक्ट कर रहे हैं इस फ़िल्म का नाम होगा जाट खबरें ये भी है कि जाट की शूटिंग शुरू हो चुकी है और आने वाले तीन महीनों तक इसी शूट किया जाएगा.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी सोर्स ने अपने पोर्टल पर बताया टीम ने सनी देओल की इस फ़िल्म का टाइटल स्क्रिप्ट से ही उठाया है सनी देओल के किरदार को देखकर ही इसे लिया गया है ये एक लार्जर दैन लाइफ करेक्टर है इस फिल्म के लिए सनी देओल एक स्पेशल लुक भी रख रहे हैं जिसमें उनकी पूँछे नहीं होंगी बस हल्की हल्की दाढ़ी होगी सोर्स ने आगे कहा सनी देओल इस साल सितंबर से पहले इसकी शूटिंग पूरी कर लेंगे.
इसके बाद वो नितेश तिवारी की रामायण और जेपी दत्ता की प्रोड्यूस की हुई फ़िल्म बॉर्डर 2 पर काम चालू करेंगे 2024 और अगला साल 2025 बहुत टाइट है उनकी आने वाले सात फिल्मों पर काम चालू है वो बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा सकती है पहली फ़िल्म है तो बाप इस फ़िल्म में 80 और 90 के दशक के कई स्टार्स काम कर रहे हैं सनी देओल के अलावा इस फ़िल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती काम कर रहे हैं.
कलकी 2898 एडी के ये सीन देखकर किन हॉलीवुड फिल्म्स की याद आई?
इस फ़िल्म को विवेक चौहान कर रहे हैं दूसरी फ़िल्म है सूर्या एक मलयालम फ़िल्म जोसेफ का हिंदी रीमेक है इसे फिलहाल सूर्या नाम से बुलाया जा रहा है ये एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें सनी एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं सनी देओल के साथ चित्रांगदा सिंह भी इस फ़िल्म का हिस्सा हैं सूर्या को ओरिजिनल फ़िल्म के डायरेक्टर पी पद्मकुमार ही डायरेक्ट कर रहे हैं तीसरी फ़िल्म हैं बॉर्डर 2 जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है.
जिसे बड़े स्केल पर प्लैन किया जा रहा है इस बार इसे जेपी दत्ता नहीं बल्कि अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और चौथी फ़िल्म है राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही लाहौर 1947 जिसमें सनी के साथ प्रीति जिंटा होगी जिसकी शूटिंग में पूरी हो चुकी है पांचवीं फ़िल्म है रामायण नितेश तिवारी वाली इस फ़िल्म में सनी देओल हनुमान का रोल प्ले कर सकते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बाद लव सिन्हा का इंटरव्यू वायरल
छठवीं फ़िल्म के लिए सनी फिलहाल अब्बास मुस्तन के साथ बातचीत कर रहे हैं इस फ़िल्म को उन्होंने फाइनल नहीं किया है मगर खबर है की वो जल्द ही इस अनटाइटल्ड फ़िल्म को हाँ कह सकते है बाकी सातवीं और आखिरी फ़िल्म है जाट जिसे गोपीचंद डायरेक्ट कर रहे हैं ये सारी फ़िल्में आने वाले कुछ सालों में रिलीज की जाएगी.
सनी देओल की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है की ये कहना गलत नहीं होगा की इन सारी ही फिल्मों को गजब का रिस्पॉन्स मिलने वाला है वैसे आप सनी देओल की फिल्मों को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
प्रभास की कलकी 2898 एडी ने यश की केजीएफ़ 2 और शाहरुख़ की जवान का रिकॉर्ड तोड़ा
हेलों दोस्तों! मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज पॉर्टल में 2 साल सेवा दी जिसमें मैंने शिक्षा, क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन पर काम किया। अब नई पारी तेजी से उभरती वेबसाइट Nearresult.in में सेवा दे रहे हैं। में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से हूं यहां पर मैंने 12th तक पढ़ाई कंप्लीट की, उसके बाद शहर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की ,हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।